युवा जदयू दिल्ली - दिल्ली के स्कूलों में मुश्किल होती नामांकन प्रक्रिया पर बोले प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार

दिल्ली प्रदेश युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने राजधानी दिल्ली के स्कूलों में लगातार मुश्किल होती जा रही नामांकन प्रक्रिया को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े किए। एक न्यूज डिबेट में उन्होंने इस प्रक्रिया को लेकर कहा कि आज आप दिल्ली के किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे को एनरोलमेंट के लिए लेकर जाए तो वहां सीट ही नहीं होती है क्योंकि समर्थ लोग पहले ही डोनैशन या सोर्स से अपने बच्चों का दाखिल करा लेते है लेकिन जो मध्यम वर्गीय या निम्न वर्गीय परिवार हैं, वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में पीछे रह जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा पर सब्सिडी की बात तो करती है पर जमीनी स्तर पर वह मुश्किल ही देखने को मिलती है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में बच्चों के नैतिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए और उसके लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।


न्यूज सोर्स - https://youtu.be/PvUwTpk_ScI

प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं प्रदेश की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.