युवा जदयू दिल्ली - जदयू राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल्ली प्रदेश युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने जदयू राष्ट्रीय महासचिव श्री अफाक अहमद खान को उनके जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि, अफाक अहमद खान साहब एक समाजवादी चिंतक के साथ साथ हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गार्जियन के समान भी हैं, उनके मार्ग-निर्देशन में हम सभी ने राजनीति व समाज के नए मापदंडों को स्थापित किया है। इस अवसर उनके साथ पार्टी के बहुत से पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी संगठन के वरिष्ठ, जुझारू और कर्मठ नेता अफाक अहमद खान को उनके जन्मदिवस पर बधाई संदेश देते हुए उनके सफल राजनीतिक जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए मंगलकामनाएं की।

बताते चलें कि श्री अफाक अहमद खान जदयू के वरिष्ठ और समर्पित नेताओं की श्रेणी में आते हैं। वर्ष 2018 में उन्हें मुख्य संगठन के अंतर्गत राष्ट्रीय सचिव के पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिस पर कार्य करते हुए वह पार्टी को मजबूती प्रदान करने के क्रम में संघर्षरत हैं और पार्टी के विस्तार में भी उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।


-दिल्ली प्रदेश युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने जदयू राष्ट्रीय महासचिव श्री अफाक अहमद खान


प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं प्रदेश की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.