युवा जदयू दिल्ली - आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिवस की अप्रतिम बधाई एवं शुभकामनाएं

बिहार के गरिमामय विकास पुरुष और समाज सुधारक, सिद्धांतवादी नेता को समस्त युवा जदयू दिल्ली प्रदेश परिवार की ओर से जन्मदिवस की ढेरों मंगलकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी स्वाभिमान के साथ अग्रशील होते हुए स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें और सभी की प्रेरणा बनकर अपने आशीष की छत्रछाया ऐसे ही बनाये रखें।

बिहार के विकास पुरुष एवं हम सभी के परम आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी इस वर्ष अपना 70वां जन्मदिवस मना रहे हैं, जिसे हम सभी जदयू सहयोगी "विकास दिवस" के रूप में मना रहे हैं। प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक सभी जनता दल यूनाइटेड परिवार के सदस्य अपने सम्मानीय नेता का जन्मदिवस विकास दिवस के तौर पर मनाते हुए उनके अब तक के किए हुए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए विकसित बिहार की संकल्पना के साथ मना रहे हैं।

माननीय नीतीश कुमार जी ने जिस प्रकार बिहार को विकास के मार्ग की ओर प्रशस्त किया है, वह अपने आप में बेहद खास है। उन्होंने अपने आदर्शों और सिद्धांतों के चलते बिहार को वर्षों के कुशासन से मुक्त कराते हुए बिहार को प्रगति के नए आयाम दिलाए हैं। वह वास्तव में आम जनता के नेता हैं, जो अपनी सादगी भरी छवि से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। एक प्रगतिवादी और व्यवहारिक विचारधारा के नेता के रूप में नीतीश कुमार जी ने जिस प्रकार जनता दल यूनाइटेड को जन जन तक पहुंचाया है, वह सराहनीय है।


प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

प्रदेश की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं प्रदेश की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.