आज चौसा में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हुए हमारे क्षेत्र के वीर सपूत और भारतीय सेना के जवान सुनील कुमार यादव जी के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
सुनील कुमार यादव जी की शहादत न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र और देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे वीरों की शहादत हमें देशभक्ति, सेवा और समर्पण की प्रेरणा देती है।
मैंने सुनील कुमार यादव जी के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें वीरता का सलाम (शैलुट) अर्पित किया और उनके परिवार को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया। राष्ट्र सदैव उनके बलिदान को याद रखेगा और हम सब उनके ऋणी रहेंगे।