रामलखन गौतम - ककवन जिला पंचायत में बाबा साहब को किया गया याद और बुजुर्गों का लिया गया आशीष

ककवन जिला पंचायत से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती मीना गौतम ने अपने पति पूर्व विधायक प्रत्याशी रामलखन गौतम और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बहुत से ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ककवन जिला पंचायत क्षेत्र की जनता का मुंह मीठा कराते हुए जीत के लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। ग्रामों में माताओं-बहनों की ओर से श्रीमती मीना गौतम का स्वागत माला पहनाकर किया गया। इसके साथ साथ श्री रामलखन गौतम और सभी ने मिलकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और क्षेत्र के बुजुर्गजनों का आशीष प्राप्त किया।

बताते चले कि ककवन जिला पंचायत क्षेत्र से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना रामलखन गौतम ने ककवन की जनता का उनके अपार समर्थन के लिए चरण वंदन करना जारी रखा हुआ है। हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनावों में ककवन जिला पंचायत क्षेत्र से जननेता श्री रामलखन गौतम की धर्मपत्नी और सपा प्रत्याशी श्रीमती मीना गौतम ने जनता के साथ से बड़ी जीत हासिल की है, जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जनसेवा के लक्ष्य के साथ ही इन चुनावों में भागीदारी की है और अब अपनी जनता की सेवा के मार्ग पर ही आगे बढ़ना है।


-ककवन जिला पंचायत से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती मीना गौतम ने अपने पति पूर्व विधायक प्रत्याशी रामलखन ग
क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं रामलखन गौतम आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.