रामलखन गौतम - ककवन क्षेत्र में माताओं-बहनों ने साइकिल चिन्ह देकर किया सम्मानित

ककवन जिला पंचायत क्षेत्र में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना गौतम (पत्नी श्री रामलखन गौतम) को समस्त क्षेत्र से सम्मान और बधाई संदेश मिल रहे हैं। वह विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए स्थानीय जनता का मुंह मीठा करा रही हैं और अपार समर्थन से उन्हें विजयी बनाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट कर रही हैं।

इसी क्रम में उन्होंने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया, जहां माताओ-बहनों ने उनका सम्मान साइकिल चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी रामलखन गौतम ने बताया कि प्रदेश में जिस प्रकार जनता सपा को समर्थन दे रही है, उससे स्पष्ट है कि जनता अब बदलाव चाहती है और 2022 में अब साइकिल का पहिया पूरे प्रदेश में घूमेगा, इसका हम सभी को विश्वास है। इसके साथ साथ श्रीमती मीना गौतम ने बताया कि वह आने वाले समय में क्षेत्र और खासतौर पर महिलाओं के विकास पर अधिक ध्यान देंगी, जिस भरोसे के साथ क्षेत्र में सम्मानित माताओ-बहनों ने उन्हें चुना है, उस पर खरा उतरने का वह पुरजोर प्रयास करेंगी।


-ककवन जिला पंचायत क्षेत्र में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना गौतम (पत्नी श्री रामलखन गौत
-ककवन जिला पंचायत क्षेत्र में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना गौतम (पत्नी श्री रामलखन गौत
क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं रामलखन गौतम आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.