रामलखन गौतम - विजयदशमी के पवन अवसर पर विभिन्न ग्रामों में जनता से किया संपर्क, प्रसाद ग्रहण कर वरिष्ठजनों से लिया आशीष

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी बिलहौर विधानसभा के देहात क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। यहां जगह-जगह रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर भंडारा कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर बिलहौर विधानसभा से भावी प्रत्याशी रामलखन गौतम ने जनता जनार्दन को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कोरोनाकाल के दो साल बाद इस बार विजयदशमी पर्व की धूम बिलहौर क्षेत्र में रही। इस दौरान रामलखन गौतम जी ने चौबेपुर, माँलों, दुर्गापुर, शिवराजपुर, कामा इत्यादि सहित दर्जनों गांव मे पहुंचकर जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया और बुजुर्ग जनों से आशीष प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामों में हो रहे भंडारा कार्यक्रमों में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और सभी को असत्य पर सत्य के इस पवित्र त्यौहार की मंगल कामनाएं अर्पित की।



क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं रामलखन गौतम आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.