आज एक बार फिर मैंने सम्मानित विधानसभा सदन के माध्यम से अपने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। धनसोई सभी प्रशासनिक और भौगोलिक मापदंडों को पूरा करता है, इसके बावजूद अभी तक उसे प्रखंड का दर्जा नहीं दिया गया है। पिछले वर्ष जब इस मुद्दे को सदन में उठाया गया था, तो सरकार की ओर से उत्तर स्वीकारात्मक था, परंतु आज तक कोई ठोस एवं सकारात्मक पहल नहीं की गई है।
साथ ही, राजपुर थाना जो बक्सर ज़िले का एक अत्यंत पुराना थाना है, उसकी उपेक्षा को लेकर भी मैंने गंभीर प्रश्न उठाए। सत्ताधारी पक्ष जहां नए थानों की इमारतों की बात करता है, वहीं राजपुर थाना में आज भी प्राथमिक सुविधाओं का घोर अभाव है। महिलाओं के सशक्तिकरण की बातें करने वाले लोग आज तक राजपुर थाना में एक महिला शौचालय तक नहीं बनवा सके हैं।
हमारे पुलिसकर्मी बिना उचित आवास और मूलभूत सुविधाओं के बेहद कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। जब सुरक्षा देने वाले जवान खुद असुरक्षित महसूस करेंगे, तो क्षेत्र की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
यह सिर्फ प्रश्न नहीं, एक संवेदनशील मुद्दा है, जिस पर सरकार को शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
– विश्वनाथ राम
विधायक, राजपुर विधानसभा (202), बक्सर