बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के प्रचार क्रम को गति देते हुए जदयू के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने आज महुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई एनडीए की चुनावी जनसभा में शिरकत की। इस दौरान वहां से एनडीए प्रत्याशी भी सम्मिलित रही। चुनावी सभा के जरिए श्री आरसीपी सिंह ने एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील आमजन से की।
गौरतलब है कि महुआ विधानसभा सीट बिहार की वीआईपी सीटों में से एक मानी जाती है। यह बिहार के वैशाली जिले में आने वाला क्षेत्र है, जहां अनुसूचित जाति की बहुलता है। ग्रामीण परिवेश वाले इस इलाके में 2015 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें महागठबंधन के उम्मीदवार तेज प्रताप ने जीत हासिल की थी। इस बार अपनी विकाशसील और साफ सुथरी छवि के चलते एनडीए को इस क्षेत्र से विजय मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।