आरसीपी सिंह - मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई एनडीए की चुनावी सभा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां अब जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में आज जदयू के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई एनडीए की चुनावी सभा में भाग लिया। इस चुनावी सभा में उन्होंने अपने अहम सुझाव सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यकर्ताओं को आमजन तक पहुँच के लिए विस्तार से जानकारी डी गई और एनडीए सरकार की जनहित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जनता तक ले जाने की बात भी रखी गई।


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.