चुनावी बिगुल के अंतर्गत आज जदयू के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने आज सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। इस सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यकर्ताओं को आमजन तक पहुँच के लिए विस्तार से जानकारी डी गई और एनडीए सरकार की जनहित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जनता तक ले जाने की बात भी रखी गई।
गौरतलब है कि रुन्नी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं, यहाँ 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है और यहाँ मतदान प्रक्रिया 3 नवंबर को सम्पन्न होगी तथा नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।