राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कनपूरा एवं ताजपुर गांव में आयोजित जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता से संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर महागठबंधन की सरकार बनने पर जनता को मिलने वाली सुविधाओं एवं अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों के हित, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। जनता को यह आश्वासन दिया गया कि महागठबंधन की प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।