आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित "पलायन रोको, रोज़गार दो" कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश राम जी की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री सचिन पायलट जी ने शिरकत की।
इस अवसर पर युवाओं के पलायन, बेरोज़गारी और राज्य में रोजगार के नए अवसरों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। सभी वक्ताओं ने इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता व युवाओं की उपस्थिति रही, जो इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेकर लौटे।