आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने की। इस अवसर पर श्री राहुल गांधी, सी. वेणुगोपाल, मीरा कुमार, अखिलेश सिंह, बिहार प्रभारी कृष्णा अलवारू, प्रदेश अध्यक्ष भाई राजेश राम सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने, आगामी राजनीतिक रणनीतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। सभी नेताओं ने मिलकर पार्टी को नई दिशा देने के लिए संकल्प लिया।