आज पावन राम नवमी के शुभ अवसर पर खनिता गांव में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में गांववासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। भक्ति गीतों, झांकियों और हवन-पूजन के माध्यम से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता बनाए रखने का संदेश दिया गया।