आज राजपुर विधानसभा अंतर्गत करमी (काली माता जी का स्थान) पर आस्था, श्रद्धा और लोक परंपरा के संगम “छठ महापर्व” के संध्या अर्घ्य अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
‘श्री श्री छठ पूजा समिति’ द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र की श्रद्धा और भक्ति एक साथ उमड़ पड़ी। छठव्रतियों के चरणों में नमन करते हुए मैंने सूर्य उपासना की इस अद्भुत परंपरा से समाज के सुख, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
छठ पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा और लोक आस्था का जीवंत प्रतीक है — जो तप, संयम और श्रद्धा के माध्यम से प्रकृति और मनुष्य के बीच के अटूट संबंध को दर्शाता है।
आज के इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के चेहरे पर झलकती आस्था और उल्लास ने यह संदेश दिया कि जब तक सूर्य चमकता रहेगा, छठ का पर्व जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता रहेगा।
सभी श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
जय छठी मइया! 🌅🙏