विश्वनाथ राम-भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

भारत में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1932 में 8 अक्टूबर को ही भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई थी, इसलिए हर वर्ष आज ही के दिन वायुसेना को सम्मान देने के क्रम में भव्य परेड और एयर शो का आयोजन वायुसेना द्वारा किया जाता है. आज़ादी से पहले भारतीय वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था, जिसमें से स्वतंत्रता के बाद रॉयल शब्द हटा दिया गया. 

विश्वनाथ राम-भारतीय वायु सेना दिवस भारतीय वायुसेना दिवस   की हार्दिक शुभकामनाएँ-भारत में प्रतिवर्ष 8

भारत को आजादी मिलने से पहले एयरफोर्स पर आर्मी का नियंत्रण हुए करता था, जिसे इंडियन एयरफोर्स के पहले कमांडर इन चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डबल्यू एल्म हरस्ट ने आर्मी से अलग किया. भारतीय वायुसेना के पहले दस्ते का गठन 1 अप्रैल, 1933 में हुआ था और इसमें 6 अफसरों व 19 एयर सिपाहियों की भर्ती की गई थी, द्वितीय विश्व युद्ध में भी भारतीय वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई थी. 

भारत के गौरव और अभिमान की प्रतीक वायुसेना बेहद शक्तिशाली मानी जाती है. वर्तमान में हमारी वायुसेना मिराज, एवरो, चेतक, चीता, डोर्नियर, एम आई श्रेणी के विमान, तेजस,  एल आई 76, सी 17, जगुआर, मिग और सुखोई जैसे ताकतवर विमानों की क्षमता से लेस है. हाल ही में राफेल विमान भी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में सम्मिलित हुए हैं, जिसके बाद से हमारी हवाई ताकत और अधिक बढ़ गई है. आप सभी को भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएं. देश के मान सम्मान की प्रतीक हमारी वायुसेना की ताकत निरंतर बढ़ती रही रहे और भारत प्रगति के पथ पर गतिमान रहे, यह हमारी आशा है.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.