जनता की समस्याओं पर आवाज उठाने के साथ ही उन्हें परिवार के तौर पर मान-सम्मान देने वाले विधायक बिश्वनाथ राम जी ने बताया कि आज क्षेत्र के कर्मी गांव के जगेश्वर सिह जी के नाती तथा गुड्डू सिंह जी के बेटा जो कोटा पढ़ने गया था ट्रेन के चपेट मे आने से मौत हो गई यह खबर पता चलते ही मौके पर पहुँचकर परिवार के लोगों को सांत्वना दी.
साथियों के साथ उपस्थित रहकर बिश्वनाथ राम ने न केवल परिवार की दुख-तकलीफों को साझा किया बल्कि क्षेत्रवासियों को आश्वासित भी किया कि हर समस्या में वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता से कार्य किए जाएंगे.