अमल कुमार - युवा जदयू दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अमल कुमार को सौंपी गई दिल्ली जदयू महासचिव पद की जिम्मेदारी

दिल्ली में नगर निगम के चुनाव भले ही अगले साल होने को है, पर सियासी पटल पर सत्तारूढ दल से लेकर हर विपक्षी सियासी दल अपनी जमीन को मजबूती प्रदान करने के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जनता दल युनाइटेड दिल्ली प्रदेश ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने पदाधिकारियों की लिस्ट में विस्तार देने का काम शुरू कर दिया है।

18 अगस्त को जारी पदाधिकारियों की सूची में दिल्ली प्रदेश ने इस बार युवा जदयू दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अमल कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें जदयू दिल्ली प्रदेश का महासचिव बनाया और इसके साथ ही युवा दिल्ली प्रदेश का प्रभार उन्हीं के कंधे पर देकर पार्टी को मजबूती देने का साफ संकेत दिया है।

दिल्ली प्रदेश का महासचिव बनाये जाने पर अमल कुमार ने कहा कि सबसे पहले मैं पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार, केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, दिल्ली के प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, राष्ट्रीय महासयिव आफाक अहमद, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानन्द रॉय का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने एक बार फिर से मेरे ऊपर भरोसा करते हुए पार्टी की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का प्रयत्न करूंगा साथ ही पार्टी की नीतियों के साथ दिल्ली में संगठन को मजबूत करने की हर कोशिश की जायेगी।

आपको बताते चलें कि अमल कुमार को संगठन संचालन का एक लंबा अनुभव रहा है, यही वजह रही कि अमल कई वर्षों से युवा दिल्ली प्रदेश की कमान को शुशोभित करते आ रहे थे। इस मौके अमल कुमार ने यह भी कहा कि मेरा उद्देश्य पार्टी की मजबूती के अलावा कुछ नहीं जो भी शीर्ष नेतृत्व का आदेश होगा, उसके अनुसार संगठन पर काम पहले की तरह जारी रहेगा। साथ ही अगले साल दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव में पार्टी को कैसे सफलता मिले इस उद्देश्य के साथ अपने कर्तव्य का पालन करता रहूंगा।


क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.