अमल कुमार - मुहर्रम की 10वी तारीख के मोकें पर कर्बला के शहीदों एवं हज़रात इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन

रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माने जाने वाले इस्लामिक नववर्ष का आगाज चांद दिखने के साथ शुरू होता है। इस्लामिक कैलेंडर की गणना चाँद के अनुसार की जाती है और इसे हिजरी कैलेंडर के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार मुहर्रम के दिन ही पैगंबर मुहम्मद ने मक्का से अपने लोगों का नेतृत्व करते हुए मदीना प्रवास किया था और उनके पवित्र तीर्थस्थल को हजीरा के नाम से जाना जाता है। जैसे ही इस्लामी नया साल शुरू होता है, आइए हम प्रार्थना करें कि यह साल शांति, खुशी और नए दोस्तों की बहुतायत से भरा हो। मुहर्रम के इस पवित्र नए दिन के रोज मेरी दुआएं हैं कि यह नया दिन, नया वर्ष ढेरों नई उम्मीदों को अपने साथ लेकर आए और मुहर्रम की 10वीं तारीख पर कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन। 


क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.