अमल कुमार - दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में उतरा जदयू, कालकाजी विधानसभा में हुआ विरोध प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में शराब के खिलाफ संघर्ष को तेज करते हुए जनता दल यूनाइटेड ने आज कालकाजी विधानसभा में आईटी सेल प्रभारी नीरज जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस मौके पर जदयू दिल्ली प्रदेश से महासचिव एवं युवा प्रभारी अमल कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली का विकास स्पष्ट रूप से देश के और प्रत्येक नागरिक के विकास से जुड़ा है। दिल्ली सरकार को बिहार मॉडल की ओर देखने की आवश्यकता है, हमारे नेता जी ने किसी प्रकार के राजस्व की चिंता किए बिना बिहार को शराब के कहर से मुक्त कराया, लेकिन दिल्ली में शराब के ठेकों का निजीकरण कर सरकार ने दिल्ली के भविष्य को चौपट करने का निर्णय कर लिया है।वहीं दिल्ली सरकार की इस नई आबकारी नीति से नाराज होकर आप कालकाजी के पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गर्ग ने भी जदयू का हाथ थाम लिया। 

गौरतलब है कि नई आबकारी नीति के खिलाफ जदयू ने हाल ही में पालम विधानसभा में भी आवाज उठाई थी और एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व उपवास कर अपना विरोध जताया था। कालकाजी में भी आयोजित हुए धरने के दौरान सभी जदयू नेताओं ने एक स्वर में कहा कि राजधानी के हर गली नुक्कड़ में शराब की दुकानें खुलवाकर दिल्ली को आर्थिक तौर पर शराब के निर्भर बनाया जा रहा है, इससे सामाजिक विघटन की स्थिति पैदा होगी और साथ ही समाज में अपराध भी बढ़ेंगे। केजरीवाल के शराब नीति के विरोध कर रहे जदयू कालकाजी कार्यकताओ को विधायिका आतिशी के इशारे पर पुलिस बुलवाकर रोकने का प्रयास किया गया परंतु लोकतंत्र में जनता की आवाज को बंद करने में असफल रही।   


क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.