अमल कुमार - बीहट जीरोमाइल बरौनी में जदयू साथियों के साथ हुई चाय पर चर्चा

कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद आज लंबे समय बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू (दिल्ली प्रदेश) अमल कुमार ने युवा साथियों के साथ चाय पर चर्चा की। जिला बेगूसराय के बीहट बरौनी जीरोमाइल में संगठन को लेकर हुई इस चर्चा में अमल कुमार के साथ साथ मुख्य रूप से जदयू साथी शिवांशधर, शिवम, रोहित, सत्यम, मनटुन, आदर्श आदि मौजूद रहे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही एक दूसरे का कुशल क्षेम जाना गया।

इस चर्चा के अंतर्गत बेगूसराय में एयरपोर्ट चालू करने को लेकर, जिले में शिक्षा के विकास के लिए यूनिवर्सिटी निर्माण को लेकर और साथ ही जदयू संगठन की प्रगति के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई। बता दें कि इससे पहले भी जिले के विकास को नई दिशा देने के लिए अमल कुमार नागरिक उड्यन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को बेगूसराय में बंद पड़े एयरपोर्ट को चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके साथ साथ वह जिले के पौराणिक, धार्मिक महत्व को देखते हुए यहाँ के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं।



क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.