अमल कुमार - युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष रविश कुमार के साथ संगठन मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा

दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत जदयू की मजबूती के लिए और साथ ही युवा विंग को विस्तार देने के प्रक्रम में दिल्ली प्रदेश महासचिव सह युवा प्रभारी अमल कुमार जी ने युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष रविश कुमार के साथ संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर बहुत से युवा साथियों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। जदयू दिल्ली प्रदेश महासचिव नन्द कुमार झा के समक्ष इन युवा सदस्यों ने जदयू का दामन थामा और संगठन मजबूती में सार्थक कदम उठाने की बात रखी।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित अमल कुमार जी ने युवा वर्ग को आगे लाने व सभी को समान अवसर देने के लिए पार्टी और नेताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और पार्टी के नीतियों के साथ चल कर पार्टी को निरंतर आगे बढ़ाने को लेकर वार्तालाप भी किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मौजूद जदयू दिल्ली प्रदेश महासचिव नन्द कुमार झा जी ने उपस्थित सभी सदस्यों के समक्ष पार्टी की नीतियों को साझा किया। बैठक के दौरान अमल कुमार जी ने उपस्थित लोगों के मध्य अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें जनता तक जदयू की विकास नीतियों को लेकर जाना है, जदयू देश की एकमात्र पार्टी है जो सामाजिक न्याय व विकास की अवधारणा को साथ लेकर चलती है और शराबबंदी, महिला आरक्षण और दहेज़ बंदी जैसे अभियान पार्टी ने सफलतापूर्वक संचालित करके दिखाएं हैं और अब हमें इन सभी कार्यों को जनता के सामने रखते हुए पार्टी की नीतियों से सभी को जोड़ना है।


-दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत जदयू की मजबूती के लिए और साथ ही युवा विंग को विस्तार देने के प्रक्रम में द-दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत जदयू की मजबूती के लिए और साथ ही युवा विंग को विस्तार देने के प्रक्रम में द
-दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत जदयू की मजबूती के लिए और साथ ही युवा विंग को विस्तार देने के प्रक्रम में द-दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत जदयू की मजबूती के लिए और साथ ही युवा विंग को विस्तार देने के प्रक्रम में द
क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.