आज बिहार विधानसभा के सदन में किसानों की समस्याओं को लेकर हमने सभी कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर जोरदार नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन किया।
हमारा स्पष्ट मांग थी कि किसानों को उनकी खेती के लिए कृषि फीडर में कम से कम 16 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनकी कृषि कार्य बाधित न हो। साथ ही, नहरों में टेल एंड तक भरपूर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि सभी किसानों को समान रूप से सिंचाई का लाभ मिल सके।
बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में राज्य के किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। हमने सरकार से तत्काल इन समस्याओं के समाधान की मांग की और यह भरोसा दिलाया कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलता, हम सदन से लेकर सड़क तक उनकी आवाज़ बनकर खड़े रहेंगे। MLA- विश्वनाथ राम