Bishwanath Ram
  • Home
  • About Us
  • Latest News
  • Keep In Touch
  • Grievance

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल 1970, श्री मुहम्मद सलीम से हुई चर्चा के अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • June-06-2022

बिहार-बाढ-सूखा-अकाल-1970


1970 में गंडक नदी का उत्तरी तटबन्ध चंपारण जिले के नौतन प्रखंड में 25 अगस्त (मंगलवार) के दिन टूट गया था और उसकी वजह से वहाँ के कई गांवों में अच्छी खासी तबाही हुई थी। इसकी वजह से लगभग 20 हजार की आबादी नदी के पानी से घिर गयी थी और वहाँ पर खड़ी फसल बरबाद हो गयी थी।

विधान पार्षद सुदामा मिसिर ने नौतन और बैरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद यह आशंका व्यक्त की कि बाँध में यह दरार सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से 25 तारीख को पड़ी। नौतन थाने के डीह भेड़िहारी, पठकौली, मिसिर भेड़िहारी, फुलियाखांड़ और केहरा टोला के पाँच वर्गमील के इलाके पर दरार से निकला पानी फैल गया। इन सभी गाँवों की बाढ़ से रक्षा के लिये गंडक नदी पर तटबन्ध बना हुआ था, जो पानी के दबाव को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण टूटा।

इन गाँवों के चारों ओर रिंग बाँध भी बना हुआ था और वह भी नहीं बच पाया। यहाँ की फसलें पानी में डूब गयीं और घरों में डाँड़ (कमर) भर पानी भर गया था। लोगों को इन्हीं बचे हुए रिंग बाँध पर शरण लेनी पड़ीं। बहुत से लोग शरण लेने के लिये मुख्य बाँध पर भी चले गये थे।

इस दुर्घटना के बारे में मेरी बातचीत 76 वर्षीय श्री मोहम्मद सलीम, ग्राम नौतन खाप टोला के साथ हुई। उन्होंने जो कुछ मुझे बताया वह उन्हीं के शब्दों में,

"1970 मैं मैं जवान था जब यह बाँध टूटा। आप बता रहे हैं कि यह बाँध टूटा नहीं था ग्रामीणों ने काट दिया था। आप यह बताइये, क्या अपने आप को डुबाने के लिये कोई बाँध काटेगा? केदार पांडे, जो बाद में मुख्यमंत्री बने, यह उन्हीं के क्षेत्र में पड़ता था। उन्होंने ऐसा कहा कि लोगों ने बाँध काट दिया उस पर विश्वास नहीं होता। यहाँ नदी का बाँध उत्तर-दक्षिण दिशा में है। हम लोगों का गाँव उत्तरी बाँध के बाहर पड़ता है। पानी आयेगा इसका अंदाजा तो हमको एकदम नहीं था। एकाएक पानी आया था। हम लोगों की जो समझ थी उसके हिसाब से सब को भरोसा था कि बाँध जब है तो पानी कैसे आ जायेगा? उसमें यह 5-7 गाँव बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। नौतन प्रखंड का बाढ़ भेड़िहारी, पटखौली, मिसिर भेड़िहारी और केहरा टोला में डाँड़ बराबर पानी आ गया था, भले ही हम लोग बाँध से करीब 2-3 किलोमीटर के फासले पर थे। गाँव में हमारे गाँव में पानी किरिन डूबने (सूर्यास्त) के बाद आया था।"


"हम लोगों का गाँव नौतन थाने के पास है, वहाँ तक पानी आने में थोड़ी देर लगी। आठ-साढ़े आठ बजे शाम की बात है, ज्यादातर लोग जगे ही हुए थे। वैसे गाँव में तो लोग जल्दी सो जाते हैं। बच्चे वगैरह तो सो चुके होंगे। ऊपर वाले 5 गाँव इस दरार के सामने पड़ गये थे। गाँव के घर जो थे ज्यादातर बाँस-फूस के बने थे। मिट्टी की दीवारों वाले भी घर कुछ लोगों के पास थे, पर किसी भी घर पर खपड़ा-नरिया की छत नहीं थी। झोपड़ पट्टी टाइप गाँव था हमारा। जिसका पक्का भी था उसकी भी छत खपड़ा-नरिया की ही थी। माटी की भीत वाले जो घर थे वह तो पानी के दबाव से भहरा कर गिर गये थे। थाना हमारे गाँव के बगल में था पर वह लोग किस-किस की मदद करते? खुद डरे हुए थे कि कहीं थाने में पानी न घुस आये।"


"नाव की कोई व्यवस्था नहीं थी। नदी के किनारे वाले गाँव में नावें रहती है पर हम लोग तो थोड़ा फासले पर थे, इसलिये हमारे गाँव में नाव नहीं थी। यहाँ के विधान पार्षद सुदामा मिश्र थे, जो हम लोगों का हाल-चाल लेने के लिये आये थे। पर मैंने सुना भर था, उनको देखा नहीं था। बहुत कुछ आश्वासन देकर गये कि घर बनवा देंगे, पुनर्वास दे देंगे वगैरह-वगैरह। हम लोग थोड़ा नदी से दूर पड़ते थे इसलिये हमको तो वैसे भी कुछ मिलने वाला नहीं था। पुनर्वास मिल भी जाता तो खेत तो नहीं मिलता।"


"बाढ़ के पानी से घर तो गया ही, मकई की खेती को भी बहुत नुकसान पहुँचा था। मकई की क्षति सरकार के अनुमान से कहीं अधिक हुई थी। हमारा जो इलाका है वह मकई का बहुत बड़ा क्षेत्र था और आज भी है। जहाँ तक आपकी नजर जायेगी वहाँ तक मकई ही नजर आती है। उस वक्त तो अधिकांश लोग बाँध पर चले गये थे। खाने-पीने का सामान सिर्फ सरकार ही थोड़े बाँटती है, कहाँ-कहाँ से लोग आकर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करते हैं। महीनों से ज्यादा समय तक लोग बाँध पर रह रहे थे, जब तक पानी नहीं निकला तब तक लोग वहीं टिके हुए थे।"

"सरकार की तरफ से दवाई की गोली बँटी थी। बाँस-रस्सी खरीदने के लिये पैसा भी लोगों को मिला था और यह पैसा कैंप लगा कर दिया गया था। कैंप लगने से गड़बड़ी कुछ कम होती है। राशन कुछ दिनों के लिये मिला था पर बाजरे का आटा मिला था। उस समय जब कुछ भी खाने को नहीं बचा था तब बाजरा का आटा सबने खाया था, पर इस समय दीजियेगा तो कौन खायेगा। उस समय कोटा में भी बाजरा मिलने लगा था। जानवर सब बाँध पर भी थे और जिन लोगों ने पानी के डर से जानवरों को खोल कर छोड़ दिया था उन्हें बहुत से जानवर बह कर कहाँ चले गये उनका पता नहीं लगा पर नीचे के गाँवों में अगर किसी ने पकड़ कर रख लिया था तो उनके पास से बहुत से जानवर वापस भी मिल गये थे। इतनी भलमनसाहत उन दिनों थी। जिसके पास जो भी चारा था वह खिलाकर जानवरों को बचा लिया और जिसका था उसे लौटा दिया।"

"जाड़ा आने तक सब का घर बन नहीं पाया था। जिसके पास पैसा-कौड़ी था, उसने तो अपना इन्तजाम कर लिया मगर जो सरकार के भरोसे था। उसको दिक्कत आयी। पोरा (पुआल) का बिछावन तो बन जाता था पर ओढ़ने की दिक्कत थी। नाते-रिश्ते वालों ने बहुत मदद की थी। किसी को कहीं से मिल गया तो ठीक है वरना बहुत से लोगों का ओढ़ना तो प्लास्टिक या चटाई जैसी चीजें थी। बाँस-फूस का जिसका घर नहीं बन पाया वह लोग स्कूल मैं शरण लेने के लिये आ गये। हमारे गाँव का स्कूल बड़ा था और वहाँ काफी लोग आ गये थे। पानी जब हट गया तब बाँध बनने का काम शुरू हुआ।"

"उसके बाद तो बाढ़ यहाँ हर साल आती है मगर वैसी तोड़-फोड़ वाली बाढ़ कभी नहीं आयी। अब तो जो बाढ़ है वह तटबन्धों के भीतर वाले गाँव को भोगनी ही पड़ती है। जो लोग लापता हो गये थे वह तो बहुत दिन बाद घर वापस आये। बाढ़ के पानी में कुछ लोग जरूर फँसे पर कुछ लोग ऐसे भी थे जो पानी देख कर डर के मारे भागे कि निकल जाने से कम से कम जान तो बचेगी। ऐसे लोगों को लौटने में देर लगी थी। औरतों के बारे में सुनते थे कि कुछ औरतें बह गयी थीं और उनमें से कइयों की गोद में बच्चे भी थे। मगर कितनी और कौन यह अब याद नहीं है।"

"हमारे गाँव खेतों पर बालू पड़ गया था और बहुत सब बालू तो लोग घर भरने के लिये उन्हीं खेतों से ले आये थे। उन खेतों में कई साल तक ककड़ी-खरबूजा बोया गया। हमारा घर भी पानी में फंसा था। बनाने-खाने की कोई जगह घर में नहीं बची थी। मटी की डेहरी थी वह बैठ गयी, गुड़ होता था जिसके पास वह भी खत्म हो गया। हम लोग बाँध पर नहीं गये, बगल में सड़क पर चले आये थे। गाँव में एक मस्जिद थी लेकिन वह बहुत छोटी थी उसमें ज्यादा लोग नहीं आ सकते थे। हमारा बाँस-फूस का चार खोली का घर था, जिसमें एक में माल-मवेशी रहते थे। ज्यादा बड़ा परिवार नहीं था इसलिये हम लोग सम्हल गये। बड़े परिवार वालों को तो बहुत परेशानी हुई थी।"

श्री मुहम्मद सलीम


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

बिश्वनाथ राम - बक्सर के युवा उद्यमी मनीष कुमार अटल मिथिला सम्मान से हुए विभूषित

बिश्वनाथ राम - बक्सर के युवा उद्यमी मनीष कुमार अटल मिथिला सम्मान से हुए विभूषित

भारत में पॉल्ट्री फार्म के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बक्सर के युवा उद्यमी मनीष कुमार को नई दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम में "अट...

बिश्वनाथ राम - जन्मदिवस की बधाई देने वाले सभी मित्रों व शुभचिंतकों को हार्दिक धन्यवाद

बिश्वनाथ राम - जन्मदिवस की बधाई देने वाले सभी मित्रों व शुभचिंतकों को हार्दिक धन्यवाद

राजपुर से विधायक बिश्वनाथ राम को उनके जन्मदिवस पर चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं और मित्रगण उन्हें उनेक उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए श...

बिश्वनाथ राम - अनुसूचित जाति/जनजाति विकास उत्थान की बैठक में की शिरकत

बिश्वनाथ राम - अनुसूचित जाति/जनजाति विकास उत्थान की बैठक में की शिरकत

बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति के विकास हेतु लगातार आवाज उठा रहे विधायक बिश्वनाथ राम ने आज पटना मनें मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में हुई एक अहम ब...

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के हरपुर गांव में श्राद्ध कर्म में उपस्थित रहे विधायक जी

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के हरपुर गांव में श्राद्ध कर्म में उपस्थित रहे विधायक जी

राजपुर विधानसभा के सुख-दुख में उनके साथ तत्परता से खड़े हैं विधायक बिश्वनाथ राम। जनता की समस्याओं पर आवाज उठाने के साथ ही उन्हें परिवार के तौ...

बिश्वनाथ राम - बक्सर में मां शिवरात्रि हॉस्पिटल के छठे स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में दिया संबोधन

बिश्वनाथ राम - बक्सर में मां शिवरात्रि हॉस्पिटल के छठे स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में दिया संबोधन

बिहार के बक्सर जिले में मां शिवरात्रि हॉस्पिटल के छठवें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजपुर क्षेत्र से विधायक बिश्वनाथ राम मौजूद रह...

विश्वनाथ राम-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती  सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

गुरुनानक सिखों के प्रथम गुरु हैं | इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह जैसे कई नामो से सम्बोधित किया गया है | गुरुनानक देव जी के ...

विश्वनाथ राम-छठ पूजा की शुभकामनाएं  छठ पूजा  जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

विश्वनाथ राम-छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

दिवाली के छह दिन बाद आने वाला छठ पर्व मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है, जिसका आरंभ दिवाली के मात्र चार दिन बाद से ही हो जाता है. कार्तिक मा...

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

“राम”...मात्र दो शब्दों और एक मात्रा के संयोजन से बना एक शब्द है, लेकिन इस छोटे से शब्द में सार्थक जीवन जीने का प्रत्येक सूत्र छिपा हुआ है. ...

विश्वनाथ राम-देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी  इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि  इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर कोटिश: नमन

विश्वनाथ राम-देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर कोटिश: नमन

देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर इंदिरा गांधी की हत...

विश्वनाथ राम-नवरात्री के नौवें दिन की शुभकामनायें -  नवरात्री नवमी  माँ सिद्धिदात्री

विश्वनाथ राम-नवरात्री के नौवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री नवमी माँ सिद्धिदात्री

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

विश्वनाथ राम-राम मनोहर लोहिया जी डॉ. राम मनोहर लोहिया पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

विश्वनाथ राम-राम मनोहर लोहिया जी डॉ. राम मनोहर लोहिया पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी रहे राम मनोहर लोहिया का नाम देश के उन सम्मानीय राजनेताओं की फेहरिस्त में आता है, जिन्होंने अपने दम पर दे...

विश्वनाथ राम-नवरात्री के पाँचवें दिन की शुभकामनायें -  नवरात्री पंचम माँ स्कंदमाता

विश्वनाथ राम-नवरात्री के पाँचवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री पंचम माँ स्कंदमाता

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

विश्वनाथ राम-नवरात्री के चौथे दिन की शुभकामनायें -  नवरात्री चतुर्थ माँ कूष्माण्डा

विश्वनाथ राम-नवरात्री के चौथे दिन की शुभकामनायें - नवरात्री चतुर्थ माँ कूष्माण्डा

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

विश्वनाथ राम-भाईचारे और एकता की मिसाल	 ईद-उल-अजहा  ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

विश्वनाथ राम-भाईचारे और एकता की मिसाल ईद-उल-अजहा ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

चौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर...

विश्वनाथ राम-हैप्पी होली  होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-हैप्पी होली होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं

खुशियों, उमंगों और नवउल्लास का प्रतीक होली आप सभी के जीवन में नवरंगों का संचार करे और प्रेम के इस त्यौहार से सभी देशवासियों का जीवन मंगलमय ह...

विश्वनाथ राम-महान योगी एवं परम ज्ञानी  संत रविदास जयंती  संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

विश्वनाथ राम-महान योगी एवं परम ज्ञानी संत रविदास जयंती संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

हिन्दू कैलंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को काशी जन्में संत रविदास ने जन जन को भेदभाव रहित जीवन जीने का संदेश दिया था। "मन चंगा तो...

विश्वनाथ राम-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं  बसंत पंचमी   जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

विश्वनाथ राम-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं बसंत पंचमी जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...

विश्वनाथ राम-आप सभी को मकर संक्रांति  मकर संक्रांति  के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-आप सभी को मकर संक्रांति मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...

विश्वनाथ राम-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

विश्वनाथ राम-हैप्पी न्यू ईयर नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

विश्वनाथ राम-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

विश्वनाथ राम-हैप्पी न्यू ईयर नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

विश्वनाथ राम-मैरी क्रिसमस  क्रिसमस डे  मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-मैरी क्रिसमस क्रिसमस डे मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर साल की समाप्ति से ठीक पांच दिन पहले यानि 25 दिसम्बर को साड़ी दुनिया क्रिसमस डे सेलिब्रेट करती है, लेकिन यहां यह जानना जरुरी हो जाता है कि ...

विश्वनाथ राम-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती  सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

गुरुनानक सिखों के प्रथम गुरु हैं | इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह जैसे कई नामो से सम्बोधित किया गया है | गुरुनानक देव जी के ...

विश्वनाथ राम-आप सभी देशवासियो को संविधान दिवस  संविधान दिवस की शुभकामनायें

विश्वनाथ राम-आप सभी देशवासियो को संविधान दिवस संविधान दिवस की शुभकामनायें

देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद से ही भारतीय राजनीतिज्ञों और विद्वेताओं ने देश के अपने एक विशेष संविधान होने पर चर्चा शुरू कर दी थी। इसी क्रम...

विश्वनाथ राम-छठ पूजा की शुभकामनाएं  छठ पूजा  जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

विश्वनाथ राम-छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

दिवाली के छह दिन बाद आने वाला छठ पर्व मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है, जिसका आरंभ दिवाली के मात्र चार दिन बाद से ही हो जाता है. कार्तिक मा...

विश्वनाथ राम-छठ पूजा के दूसरे दिन छठ पूजा ( खरना)  खरना की शुभकामनायें

विश्वनाथ राम-छठ पूजा के दूसरे दिन छठ पूजा ( खरना) खरना की शुभकामनायें

दिवाली के छह दिन बाद आने वाला छठ पर्व मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है, जिसका आरंभ दिवाली के मात्र चार दिन बाद से ही हो जाता है. कार्तिक मा...

विश्वनाथ राम-लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि लाला लाजपत राय पुण्यतिथि  पे उन्हें कोटि कोटि नमन

विश्वनाथ राम-लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि लाला लाजपत राय पुण्यतिथि पे उन्हें कोटि कोटि नमन

लाला लाजपत राय बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा से धनी थे। एक ही जीवन में उन्होंने विचारक, बैंकर, लेखक और स्वतंत्रता सेनानी की भूमिकाओं को बखूबी ...

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

“राम”...मात्र दो शब्दों और एक मात्रा के संयोजन से बना एक शब्द है, लेकिन इस छोटे से शब्द में सार्थक जीवन जीने का प्रत्येक सूत्र छिपा हुआ है. ...

विश्वनाथ राम-शुभ धनतेरस  धनतेरस सभी राष्ट्रवासियों को मंगलता के सूचक धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-शुभ धनतेरस धनतेरस सभी राष्ट्रवासियों को मंगलता के सूचक धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली से दो दिन पहले से ही त्यौहारों की श्रृंखला शुरू हो जाती है. दिवाली के आगमन का श्री गणेश होता है धनतेरस से, यह पर्व धन और आरोग्य के द...

विश्वनाथ राम-डॉ चन्द्रशेखर वेंकटरमन जी सीवी रमन जयंती की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन

विश्वनाथ राम-डॉ चन्द्रशेखर वेंकटरमन जी सीवी रमन जयंती की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन

विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाले डॉ सीवी रमन की आज जन्म जयंती है। वह भारत के एक ऐसे वैज्ञानिक...

विश्वनाथ राम-देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी  इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि  इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर कोटिश: नमन

विश्वनाथ राम-देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर कोटिश: नमन

देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर इंदिरा गांधी की हत...

विश्वनाथ राम-राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतिपालक लौहपुरुष  सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती सरदार  वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सादर अभिनंदन

विश्वनाथ राम-राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतिपालक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सादर अभिनंदन

कोई भी देश तभी मजबूत हो सकता है, जब उसकी जड़ें मजबूत हों यानि उसकी एकता और अखंडता बनी रहे। हमारा देश 200 वर्षों तक गुलाम रहा, जिसका सबसे बाद...

विश्वनाथ राम-शुभ विजयदशमी  दशहरा  असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरे पर्व की शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-शुभ विजयदशमी दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरे पर्व की शुभकामनाएं

देशभर में धूमधाम से मनाया जाने वाला दशहरा भारतीय संस्कृति के असीम गौरव, वीरता और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है. आश्विन शुक्ल दशमी को आने...

विश्वनाथ राम-नवरात्री के सातवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री सप्तमी माँ कालरात्रि

विश्वनाथ राम-नवरात्री के सातवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री सप्तमी माँ कालरात्रि

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

बिश्वनाथ राम - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर राजपुर विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान

बिश्वनाथ राम - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर राजपुर विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रथम चरण के चुनाव होने में अब मात्र तीन दिन बचे हैं। ऐसे में अब कॉंग्रेस महागठबंधन ने अपने जन संपर्क अभियान ...

विश्वनाथ राम-शुभ नवरात्रि शारदीय नवरात्र   नवरात्रि के मंगल पर्व पर आप सभी के जीवन में समृद्धि का संचार हो

विश्वनाथ राम-शुभ नवरात्रि शारदीय नवरात्र नवरात्रि के मंगल पर्व पर आप सभी के जीवन में समृद्धि का संचार हो

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

बिश्वनाथ राम -  बीरबलपुर गांव में किया गया चुनाव प्रचार, जनसंपर्क करते हुए जनता से की चर्चा

बिश्वनाथ राम - बीरबलपुर गांव में किया गया चुनाव प्रचार, जनसंपर्क करते हुए जनता से की चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में काँग्रेस महागठबंधन के विजय रथ को चलाते हुए काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने आज राजपुर विधानसभा ...

बिश्वनाथ राम -  डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में राजपुर विधानसभा के बन्नी गांव पहुंचे कॉंग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी

बिश्वनाथ राम - डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में राजपुर विधानसभा के बन्नी गांव पहुंचे कॉंग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी

बिहार विस चुनावों को गति देते हुए काँग्रेस ने अपने जन संपर्क अभियान में राजपुर विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामों में आज डोर टू डोर जनस...

विश्वनाथ राम-अब्दुल कलाम जी अब्दुल कलाम जयंती  की जयंती पे उन्हें शत् शत् नमन

विश्वनाथ राम-अब्दुल कलाम जी अब्दुल कलाम जयंती की जयंती पे उन्हें शत् शत् नमन

मिसाइलमैन के नाम से ख्याति प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है. उनका जन्म 15 अक्टू्बर 1931 को तमिलनाडु के राम...

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के जमौली डेरा गांव में सुनी जनता की समस्याएं

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के जमौली डेरा गांव में सुनी जनता की समस्याएं

काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत जनसंपर्क अभियानों की रफ्तार बढ़ा दी है और वह अधिक से अधि...

विश्वनाथ राम- भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जय प्रकाश नारायण जी जय प्रकाश नारायण जयंती  के जयंती पे उन्हें कोटि कोटि नमन

विश्वनाथ राम- भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जय प्रकाश नारायण जी जय प्रकाश नारायण जयंती के जयंती पे उन्हें कोटि कोटि नमन

लोकनायक जेपी नारायण का जन्म 11 अक्तूबर, 1902 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था, शिक्षा के समय से ही उनमें देशप्रेम की भावना प्रबल थी...

बिश्वनाथ राम - राजपुर कार्यालय के शिलान्यास के दौरान जनता के साथ साझा किए विचार

बिश्वनाथ राम - राजपुर कार्यालय के शिलान्यास के दौरान जनता के साथ साझा किए विचार

काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज राजपुर में पार...

बिश्वनाथ राम - धनसोई कार्यालय का किया गया उद्घाटन

बिश्वनाथ राम - धनसोई कार्यालय का किया गया उद्घाटन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धनसोई में पार्टी ...

बिश्वनाथ राम - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी गति

बिश्वनाथ राम - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी गति

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कॉंग्रेस और राजद महागठबंधन ने अपने जन संपर्क अभियान की गति को भी रफ़्तार दे दी है, जिसके अंतर्गत राजपुर विध...

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा धनसोई में किया गया कार्यकर्ता बैठक का आयोजन

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा धनसोई में किया गया कार्यकर्ता बैठक का आयोजन

बिहार विधानसभा चुनावों में काँग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई में कांग्रेस प्रत्याशी महागठबंधन ब...

विश्वनाथ राम-भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

विश्वनाथ राम-भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

भारत में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1932 में 8 अक्टूबर को ही भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई थी, इसलिए हर वर्...

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन पत्र

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सरगर्मी अब काफी बढ़ने लगी है, अब चुनावों में अधिक समय शेष नहीं हैं, ऐसे में सभी प्रत्याशी और राजनीतिक दलों ने चु...

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी विश्वनाथ राम के द्वारा जरुरतमंद लोगो को वितरित की गयी राहत सामग्री

बिश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी विश्वनाथ राम के द्वारा जरुरतमंद लोगो को वितरित की गयी राहत सामग्री

मुश्किल चाहे जो भी हो हमारे देश की एकता दिख ही जाती है, जहाँ सभी एक दूसरे के साथ खरे होकर एक दूसरे की सहायता करने को तत्पर होते हैं. ऐसे में...

अधिक जानें...

बिश्वनाथ राम के अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब करें

काँग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश में जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे बिश्वनाथ राम अपने कार्यों को अपने पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहते हैं. इनके कार्यों से जुड़ने के लिए और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया फॉर्म भरें.

© bishawnathram.com & Navpravartak.com Terms  Privacy