आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन – नवरात्रि के मंगल पर्व पर आप सभी के जीवन में समृद्धि का संचार हो

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नमस्कार, उनको नमस्कार, उनको बारम्बार नमस्कार है.

माँ दुर्गा से मेरी विनती है कि वे आप सभी के जीवन में समृद्धि लाये एवं नवचेतना से आपके तन-मन को परिपूरित कर दें. शुभता एवं मंगल के प्रतीक नवरात्रि पर्व के इस मंगल अवसर पर मैं सभी देशवासियों, वार्डवासियों, सहयोगियों एवं बंधुजनों को हार्दिक मंगल कामनाएं भेंट करता हूं. समस्त विश्व पर आया कोरोना नाम का संकट जल्द समाप्त हो, मानवता की रक्षा हो और इस विपत्ति काल से सभी देशों को मुक्ति मिले.

माँ दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो सच्चे भाव व भक्ति से माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना नवरात्रि के इन नौ दिनों में की जाती है. चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर नवमी तिथि तक यह पर्व सम्पूर्ण भारत में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाता है. सभी श्रद्धालु इन पावन नौ दिनों तक पूर्ण समर्पण भाव से उपवास रखते हैं तथा दुर्गा माँ के सुमिरन हेतु घरों एवं मंदिरों में कीर्तन का आयोजन किया जाता हैं. इस पावन अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूँ कि माँ दुर्गा सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें.

आप सभी के जीवन में सुख व समृद्धि का संचार हो, माँ दुर्गा आपको अच्छा स्वास्थ्य व शक्ति प्रदान करें. आप सभी अपने अपने घरों में रहकर विधि विधान से पूजन करें, अनावश्यक रूप से बाहर कतई न निकलें और सरकार की दी गयी सलाह को मानें, तभी हम सभी मिलकर आत्मशक्ति के साथ कोरोना को हरा सकते हैं. इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ एक बार फिर आप सभी को चैत्र नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं.

सादर अभिनंदन

शिवलाल ठाकुर 


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.